मनाया उपभोक्ता दिवस,
उपभोक्ताओं को दी गई अधिकारों की जानकारी
सीहोर, एमपी मीडिया पाइंट
कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार जिला आपूर्ति अधिकारी शैलेष शर्मा की उपस्थिति में सोमवार को कृषि उपज मंडी समिति प्रांगण में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में कृषि उपज मंडी प्रभारी सचिव मैहर, म.प्र.वेयर हाउस. लार्जि.कार्पो प्रबंधक सदावर्ते, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि अधिकारी श्रीमती भावना ठाकुर एवं श्रीमती सारिका, नापतौल विभाग के राजेश पिल्लेई एवं खाद्य विभाग के विनयसिंह, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राजेश तिवारी सहित बड़ी संखया में उपभोक्ता एवं कृषक उपस्थित थे।कार्यक्रम में उपस्थित उपभोक्ताओं एवं कृषकों को जागरुक करते हुए अधिकारों की जानकारी दी गई। समस्त विभाग के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित उपभोक्ता के हितों की जानकारी देते हुए अपने अधिकारों के तहत जिला फोरम में शिकायतें दर्ज कराने के लिये शासन द्वारा मिलने वाली नि:शुल्क विधिक सलाह एवं आवदेन करने की जानकारी दी गई। साथ ही अधिकारियों द्वारा उनके कार्यकाल में उपभोक्ताओं के हितों के विशेष प्रकार के प्रकरणों के अनुभवों को साझा किया गया।
Post A Comment: