Home
Unlabelled
भोपाल: वरिष्ठ पत्रकार ममता यादव को प्रदान किया फैलोशिप अवार्ड
मल्हार मीडिया की संपादक ममता यादव को मिला आचार्य महावीरप्रसाद द्विवेदी फैलोशिप अवार्ड,
पुस्तक के रूप में प्रकाशित होगी फैलोशिप
भोपाल,
सप्रे संग्रहालय की प्रतिष्ठित ‘आचार्य महावीरप्रसाद द्विवेदी फैलोशिप’ का पहला अवार्ड शनिवार को मल्हार मीडिया की संपादक ममता यादव को प्रदान किया गया। माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय इसे पुस्तक रूप में प्रकाशित करेगा। सारे यूनिवर्सिटीज और सम्पादकों को भेजा जाएगा पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। कुलपति जगदीश उपासने ने समारोह के दौरान यह की घोषणा की है। उल्लेखनीय है कि ममता यादव सागर की रहने वाली हैं। उन्होंने डॉ हरिसिंह गौर विवि से साल 2001 में पत्रकारिता की डिग्री ली थी।
भोपाल में शनिवार को गरिमामय समारोह में यह फैलोशिप अवार्ड सुश्री ममता यादव को प्रदान किया गया। फैलोशिप अवार्ड समारोह के मुख्य अतिथि जगदीश उपासने कुलपति, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय थे।
Back To Top
Post A Comment: