Home
Unlabelled
वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, एक लाख रुपये की अवैध सागौन जब्त
एक लाख रुपये की अवैध सागौन सिल्ली जब्त
इछावर/ब्रिजिशनगर/फांगिया
इछावर वनपरिक्षेत्र के अंतर्गत सबरेंज ब्रिजिशनगर ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लाख रुपये मूल्य की अवैध सागौन जब्त करने मे सफलता प्राप्त की है।
डिप्टी रेंजर प्रकाशचंद्र उईके ने बताया कि सोमवार दोपहर 12:बजे के लगभग मुखबिर से सूचना मिली वन विभाग धाईखेड़ा के बोरघाट पर तीन व्यक्तियों के घर और खेत पर सागौन सिल्ली रखी हुई है वन विभाग की टीम ने दबिश डालते हुए मौके से 50 नग सागौन जप्त की जब्ती अलग अलग तीन खेत और तीन घरों से सागौन सिल्ली जब्ती की गई।
जिन व्यक्तियों के घर से सिल्ली जप्त की उनके नाम प्रेमसिंह बारेला पिता माहरु सिंह निवासी धाईखेड़ा कैलाश पिता कन्हैयालाल निवासी धाईखेड़ा,जतन पिता राम सिंह बारेला निवासी धाईखेड़ा हैं। इन तीनों व्यक्तियों के घर और खेत से 50 नग सागौन सिल्ली जप्त की गई जिसकी कीमत एक लाख रुपए आकलन की गई है इस कार्रवाई में डिप्टी रेंजर प्रकाश चंद उईके वनरक्षक चिंतन तिवारी, वनरक्षक भूपेंद्र, वनरक्षक चंद्र सिंह वर्मा, वनरक्षक प्रेम बारेला, वन चौकीदार ब्रिजकिशोर वर्मा, वन चौकीदार इनबु खां आदि मौजूद रहे।
Back To Top
Post A Comment: