Home
Unlabelled
इछावर: बाइक दुर्घटना मे युवक की दर्दनाक मौत
तेज रफ्तार बाइक फेंसिंग पोल से जा टकराई,
एक युवक की मौके पर ही मौत,
इछावर-नसरुल्लागंज हाईवे की घटना
इछावर, एमपी मीडिया पाइंट
इछावर-नसरुल्लागंज हाईवे पर इछावर से 7 किलोमीटर दूर मेहता वाटर प्लांट के नजदीक एक तेज रफ्तार बाइक फेंसिंग पोल से जा टकराई जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दुर्घटना मे गंभीर रुप से घायल दूसरे व्यक्ति को इछावर अस्पताल से सीहोर रेफर किया गया। घटना अपराह्न 3:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है।
जानकारी अनुसार ग्राम पांगरी तहसील नसरुल्लागंज निवासी श्यामलाल पिता शोभाराम एवं उसका एक अन्य सांथी (नाम अज्ञात) इछावर से नसरुल्लागंज तरफ जा रहे थे। तभी लसूड़ियाकांगर गांव के नजदीक मेहता वाटर प्लांट के सामने बाइक अनियंत्रित हो फेंसिंग पोल से जा टकराई जिससे अज्ञात युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के तुरंत बाद इछावर टीआई अरविंद कुमरे घटना स्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने वाहन की व्यवस्था कर मृतक एवं घायल को इछावर अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना मे घायल श्यामलाल को सीहोर रेफर किया गया है। टीआई कुमरे के अनुसार मृतक के नाम की शिनाख्त नहीं हो पाई है उसका पोस्टमार्टम कल रविवार को होगा।
Back To Top
Post A Comment: