कृषि विज्ञान केन्द्र में मनाया गया किसान दिवस


इछावर,  एमपी मीडिया पाइंट 

 

सोमवार को कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनिया द्वारा किसान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख संदीप टोडवाल,  वैज्ञानिक जेके कनौजिया, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी  टीडी मौर्ये , उद्यान विभाग एवं केन्द्र के अन्य वैज्ञानिक अधिकारी एवं बड़ी संखया में जिले के कृषक उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान संदीप टोडवाल ने किसान दिवस कार्यक्रम मनाये जाने के उद्देश्य एवं महत्व पर विस्तार से चर्चा की।

   तकनीकी सत्र के दौयरान वैज्ञानिक दीपक कुशवाहा  ने कृषकों से उनके अपने अनुभवों पर चर्चा की एवं खरीफ व रबी फसलों में समन्वित कीट-रोग, व्याधि प्रबन्धन पर विस्तार से चर्चा कर जैविक कीटनाशकों को तैयार कर उनके उपयोग के प्रति जागरूक किया। संदीप टोडवाल ने कृषकों के अनुभवों का जाना एवं जैविक खेती हेतु प्रेरित किया। उन्होंने नाडेप कम्पोस्ट व डी कम्पोजर से कम्पोस्ट तैयार करना आदि पर विस्तार से चर्चा कर फसल अवषेष व खरपतवार से खाद तैयार करने हेतु प्रेरित किया।

   कार्यक्रम के दौरान वैज्ञानिक  जेके कनौजिया ने कृषकों को प्रक्षेत्र पर प्रदर्शित तकनीकों का अवलोकन कराया। प्रक्षेत्र भ्रमण के दौरान केन्द्र पर प्रदर्शित तकनीकों जैसे वर्मी कम्पोस्टिंग, नाडेप कम्पोस्ट, ढे़र विधि से वर्मी कम्पोस्टिंग, कुआ पुर्न जलभरण इकाई प्रदर्शन, गेंहू व चना फसल की नवीन किस्में, आम, अमरूद, आंवला, सीताफल, संतरा की उन्नत बागवानी, उन्नत पशुपालन आदि तकनीकों का भ्रमण कराया गया

Share To:

Post A Comment: