विहिप,बजरंग दल की बैठक मे निर्णय . .
दसों प्रखंडों में विहिप मनाएगा शौर्य दिवस
सीहोर , विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की जिला बैठक गुरूवार को त्यागी बाबा आश्रम मे आयोजित की गई। शौर्य दिवस पर धार्मिक अनुष्ठान धर्म सभाएं एवं विशाल वाहन रैली आयोजित करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रर्ताओं को मध्य भारत प्रांत सह मंत्री गोपाल सोनी विभाग संगठन मंत्री शरद जोशी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
दायित्वान पदाधिकारियों ने शौर्य दिवस मनाने और अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए सभी प्रखंडों और मुख्यालय पर बड़े आयोजनों की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं ने राम मंदिर निर्माण का संकल्प लिया।प्रांत गौ रक्षा प्रमुख अजीत शुक्ला, राजेंद्र टाक, जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा, जिला संयोजक विवेक राठौर, जिला मंत्री राकेश विश्वकर्मा, मोहित राम पाठक, गगन नामदेव, कमलेश, अनु चौहान, जितेंद्र नारोलिया, सुरेश दांगी, संत उद्धव दास, राजू मीणा, आलेख राठौर योगेश, आशीष कुशवाहा, महेंद्र सोलंकी आशीष सिसोदिया, रेवा शंकर जाट धीरज, राकेश, महेंद्र, मोहन भाटी, , गणेश, अजय पटेल, धनराज यादव, राम सिंह धनगर सहित जिला एवं प्रखंड के दायित्वान पदाधिकारी उपस्थित रहे
-----------
रैली निकाल शौर्य दिवस मनाया
इछावर
इछावर तहसील के मोलगा गांव में शौर्य दिवस रैली निकालकर मनाया गया।
रैली मे गांव के कई युवा शामिल हुए अध्यक्ष कृष्णपाल मेवाड़ा और संजू माहेश्वरी, हरिओम शर्मा, अभिषेक वर्मा सहित गांव के अनेक युवाओं ने उत्साह के साँथ भाग लिया।
Post A Comment: