स्ट्रांग रूम के बाहर राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों को ठहरने की भी है व्यवस्था

सीहोर, 


सोमवार को कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने आर.ए.के.कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों को प्रशासन की पारदर्शी व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सी.सी.टी.वी. कैमरे के लाइव फुटेज चौबिसों घंटे एलइडी स्क्रीन पर देखे जा सकते हैं, स्ट्रांग रूम  के बाहर प्रत्याशी ठहर सकते हैं। अधिकारी निरीक्षण के दौरान प्रत्याशियों को भी साथ ले जाकर व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी दे रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।
      निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शअरुण कुमार विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, अनुविभागीय अधिकारी सीहोर वरुण अवस्थी आदि उपस्थित थे।
 .--------------

कम्प्यूट्रीकृत टेबूलेशन शीट में दर्ज आंकडों की जांच व मिलान के
लिये अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी तय

सीहोर


 विधानसभा निर्वाचन 2018 से संबंधित मतगणना का कार्य 11 दिसंबर 2018 को रफी अहमद किदवई कृषि महाविद्यालय में प्रात: 8 बजे से किया जाएगा। मतगणना उपरांत चक्रवार प्राप्त मतों के आंकड़ों को निर्वाचन आयोग की जेनेसिस वेबसाइट पर अपलोड़ किये जाने के पूर्व कम्प्यूट्रीकृत टेबूलेशन शीट में दर्ज आंकडों की जांच व मिलान रिटर्निंग ऑफिसर से प्राप्त गणना पत्रकों से किये जाने के लिये अधिकारी कर्मचारी नियुक्त किये गये हैं।
      नियुक्त किये गये अधिकारी कर्मचारारियों में विधानसभा क्षेत्र बुदनी- 156 के लिये सहायक सांख्यिकी अधिकारी हरी शंकर निमजे को सुरवाईजर एवं सहायक के रूप में उमेश राठौर कनि.लेखा.परीक्षक, आष्टा-157 के लिए सुपरवाइजर राजकुमार महावर सहायक सांख्यिकी अधिकारी एवं सहायक अशोक कुमार दुबे लेखापाल, इछावर-158 के लिये सुपरवाइजर श्री अरुप भौमिक एवं सहायक  राघवेन्द्र दीक्षित, सीहोर-159 के लिये सुपरवाइजर सुनील बाथम एवं सहायक हेमराज मालवीय एवं रिजर्व में सुवरवाइजर  ए.बी.तिग्गा एवं सहयाक दिनेश कुमार मिश्रा को नियुक्त किया गया है।
Share To:

Post A Comment: