इछावर-दीवड़िया रोड के दुर्दिन फिरेंगे,
1475 लाख रुपये की लागत से बनेगी 18 फीट चौड़ी सीसी रोड
राजेश शर्मा
एमपी मीडिया पाइंट
वर्षों से यात्रा का दर्द सह रहे इछावर-दीवड़िया वासियों के लिए खुशखबर है कि दीवड़िया रोड का निर्माण तय हो गया है जिसके लिए सरकार ने 1475 लाख रुपये स्वीकृत कर दिए हैं।
जानकारी अनुसार मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क अधोसंरचना विकास निधि से 9.98 किलोमीटर इछावर-दीवड़िया मार्ग के सुदृढ़िकरण के लिए कुल 1475.09 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण मुख्य महाप्रबंधक (संधारण) विजय गुप्ता द्वारा आज 29 दिसंबर को जारी आदेश मे कहा गया है कि उक्त कार्य पर होने वाला व्यय भारी वाहनों से क्षतिग्रस्त मार्ग हेतु संधारण मद/खनिज उपकर मे प्राप्त होने वाली राशि मे विकलनीय होगा।
उल्लेखनीय है कि पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल ने उक्त मार्ग के सुदृढ़िकरण को लेकर गत सरकार का ध्यान कई मर्तबा आकर्षित किया था लेकिन शासन से स्वीकृति प्राप्त नहीं हो सकी थी। शैलेन्द्र पटेल का कहना है कि भाजपा सरकार के पक्षपातपूर्ण रवैये के चलते यह मार्ग नहीं बन सका था जिसको अब स्वीकृत किया गया है।
Post A Comment: