पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल ने की सीएम कमलनाथ से मुलाकात,

कहा-आंदोलनकारी किसानों पर पूर्व मे दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं

सीहोर, एमपी मीडिया पाइंट


आंदोलन के समय किसानों पर दर्ज केस वापस लेने आदि की मांगों को लेकर सीहोर जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल ने कांग्रेस सरकार के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री कमलनाथ से मंत्रालय में भेंट की। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बृजेश पटेल ने बताया कि कांग्रेस की प्रदेश सरकार ने किसानों सहित अन्य मामलों में ऐतिहासिक निर्णय लिए है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शपथ ग्रहण करते ही मात्र दो घंटे में 34 लाख अन्नदाताओं का करीब 38 हजार करोड़ का कर्ज माफ कर मध्यप्रदेश को किसानों का प्रदेश बनाने की सुन्दर पहल की है। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के दो हजार रुपए का इजाफा, कन्या दान की राशि 51 हजार करने सहित अन्य निर्णय सिर्फ कांग्रेस सरकार ही कर सकती है। 

बृजेश पटेल ने बताया कि पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल ने किसानों के खिलाफ दर्ज केस हटाए जाने की मांग की और श्री नाथ को सीएम बनाए जाने की बधाई भी दी।

Share To:

Post A Comment: