सीहोर:

नेशनल हाइवे-69 पर मिडघाट के पास एक कंटेनर ने बोलेरो को टक्कर मार दी। कंटेनर की टक्कर से बोलेरो एक साइड हो गई और फिर अनियंत्रित कंटेनर सरणी से भोपाल की तरफ जा रही ताज बस से भिड़ गया। हादसे में बोलेरो सवार एसआई अनिल कुमार मिश्रा और ड्राइवर राजकुमार सहित बस में सवार करीब दो दर्जन यात्री घायल हुए हैं। आधा दर्जन से अधिक को गंभीर चोट लगी है। बुदनीसे गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद होशंगाबाद के लिए रेफर किया गया है। हादसे में घायल एसआई मिश्रा होशंगाबाद पुलिस की स्पेशन ब्रांच में पदस्थ हैं, एसआई की हालत गंभीर बताई जा रही है।


बुदनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार होशंगाबाद पुलिस की स्पेशल ब्रांच में पदस्थ एसआई अनिल कुमार मिश्रा बोलेरो क्रमांक एमपी 03 ए 3389 में सवार होकर भोपाल में आयोजित मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में ड्यूटी करने के लिए जा रहे थे। मिडघाट पर भोपाल की तरफ से बुदनी आ रहे कंटेनर क्रमांक एमपी 04 एचई 2689 ने सामने से बोलेरो को टक्कर कार दी। कंटेनर की टक्कर से एसआई और चालक राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और बोलेरो एक साइड को हो गई।


बोलेरो को टक्कर मारने के बाद भी कंटेनर पर चालक नियंत्रण नहीं कर सका और कंटेनर ने बोलेरो से पीछे आ रही ताज बस क्रमांक एमपी 07 पी 0555 में सामने से टक्कर मार दी। कंटेनर की टक्कर से बस पलट गई और बस में सवार दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। बस सारणी से भोपाल जा रही थी। हादसे के बाद बुदनी पुलिस मौके पर पहुंंच गई और सभी घायलों को एम्बुलेंस 108, डायल 100 और जननी एक्सप्रेस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर घायलों को बुदनी से प्राथमिक उपचार के बाद होशंगाबाद रेफर कर दिया है।


ये हुए घायल...
कृष्ण कुमार (50) पुत्र धनराज सिंह निवासी बंगाली कॉलोनी होशंगाबाद, अमित दुबे पु़त्र रामनिवास दुबे निवासी अंकित नगर होशंगाबाद, भूरा सिंह उम्र 65 साल निवासी होशंगाबाद, विजय (50) पुत्र अतरसिंह रघुवंशी निवासी इटारसी, नवीन (31) पुत्र सारगोदर गोस्वामी निवासी इटारसी, पंचम झारखण्ड़े (35) पुत्र मधु झारखण्डे निवासी इंदिरा नगर बुदनी, फूलबदन (60) पुत्र रामधनी, निवासी पाथाखेड़ा सारणी, शांता बाई, भूरा चोरे 50 साल सारणी, भूरा (60) पुत्र फागू निवासी सारणी, कांता कुमार, दीनदयाल मौर्य उम्र 30 साल निवासी बुदनी, संतराम (56) पुत्र दामाजी निवासी पांडाडो बुदनी, नंदकिशोर (42) पुत्र लक्ष्मण सिंह यादव निवासी बुदनी घाट, पूजा उईके (17) पुत्री गुलाब सिंह, अस्सू (28) पुत्र केयू मानके, बालाजी विहार सारणी, दिनेश (35) पुत्र शिवनारायण सिंह, ग्वालटोली होशंगाबाद, योगेश लोखंडे (29) पुत्र यादवराव लोखंडे निवासी सारणी, रवि भास्कर (34) पुत्र लालाराम भास्कर निवासी इटारसी, भूपेन्द्र (32) पुत्र मानिकचंद्र निवासी इटारसी, अनिल (21) पुत्र टीकाराम सिंह निवासी बुदनी, हेमंत राजौरिया पुत्र भजनी राजौरिया निवासी होशंगाबाद, मुकेश पुत्र तेज राम निवासी मालाखेड़ी होशंगाबाद आदि घायल हुए हैं।
Share To:

Post A Comment: