अंतर्राष्ट्रीय हिंदू हेल्प लाईन की जिला बैठक संपन्न,
नवीन जिला संयोजक,अवधेश एवं रोहित जिला सहसंयोजक नियुक्ति
सीहोर,


हिंदू हेल्प लाईन मध्य भारत प्रान्त के प्रांतीय संयोजक कमलेश रायचंदानी, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के मध्य भारत प्रान्त कार्यवाहक अध्यक्ष अतुल राठौर काका के मार्गदर्शन में हिंदू हेल्प लाईन मध्य भारत प्रान्त द्वारा विशेष जिला बैठक का आयोजन पलटन एरिया गणेश मंदिर परिसर मेें शनिवार को किया गया। जिसमे
वरिष्ठजनों की अनुशंसा पर सर्वसम्मति से जिला संयोजक नवीन राठौर एवं जिला  सहसंयोजक अवधेश राठौर और रोहित कीर को मनोनीत किया गया। जिला मीडिया प्रभारी कृष्ण परमार चुने गए। बैठक मे संत नगर संगठन मंत्री हेमराज कैथले ने हेल्प लाईन द्वारा लगाए जाने वाले निशुल्क जांच शिविरों की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य शिविरों में पहुंचने वाले मरीजों की जांच के लिए  प्रान्तीय कार्यालय की ओर से बीपी एंव शुगर मापने की उपकरण सहित अन्य सामग्री प्रदान की गई। इस अवसर पर संदीप सेन, हिमांशु राठौर, राजवीर गोलू, मुकुलॄ राठौर, अर्पित राठौड़, निहाल राठौर, अनुराग राठौर सहित बड़ी संख्या में हिंदू हेल्प लाईन के कार्यकर्ता मौजूद थे।
Share To:

Post A Comment: