गर आप जीते तो . . .

इछावर,  एमपी मीडिया पाइंट

11 दिसंबर को चुनाव परिणाम आएंगे। मतगणना की तैयारियाँ लगभग पूर्ण हो चुकी हैं इछावर विधानसभा के प्रत्याशी शैलेन्द्र पटेल (कांग्रेस) एंव करणसिंह वर्मा (भाजपा) से हमने चर्चा कर जाना कि विकास के ऐसे कौन से पाँच कार्य होगें जिन्हें आप सबसे पहले पूर्ण कराएंगे। जवाब मे

शैलेन्द्र पटेल का कहना है कि 


 (1)-किसानों को सिंचाई के पर्याप्त साधन
(2)-युवाओं को रोजगार
(3)-इछावर अस्पताल का उन्नयन
(4)-कालेज का उन्नयन
(5)अमलाह,दीवड़िया,रामनगर के पहुंच मार्ग।
--------------

करणसिंह वर्मा का कहना है कि


(1)- 5 वर्ष मे जितना पिछड़ गए उसकी भरपाई
(1)-सेवनिया परिहार की वन विभाग संबंधी समस्या
(3)-ब्रिजिशनगर की पेयजल समस्या
(4)-इछावर नगर का पार्क
(5)-दीवड़िया से बारहखंबा,रामनगर मार्ग।


मतदान के ठीक एक दिन पहले दोनों प्रत्याशियों द्वारा कही गई उक्त बातों पर आम आदमी इसीलिए भरोसा कर सकता है कि वे वोट लेने के लालच मे ऐसा नहीं कह रहे हैं क्योंकि वोट से अब उनका कतहि वास्ता नहीं है।कहीं न कहीं उनके अंतर्मन की सत्य  बात ही उजागर हुई है।

Share To:

Post A Comment: