Home
Unlabelled
सीहोर:निष्पक्ष पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाए जाएंगे चुनाव- कलेक्टर
कलेक्टर ने ली राजनैतिक दलों की बैठक
सीहोर, एमपी मीडिया पाइंट
कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा ने शुक्रवार को आगामी लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर राजनैतिक दलों की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से चुनाव करवाता आ रहा है और आगे भी सुविधाजनक तरीके से चुनाव करवाए जाएंगे।
भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2019 के कार्यक्रम जारी किया गया। जारी कार्यक्रम के अनुसार अधिक से अधिक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज किये जायेंगे एवं मतदाता सूची की त्रुटियों को प्राथमिकता से दूर किया जायेगा। इस संबंध में कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक में जारी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि सीहोर जिले में एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष पूरे करने वाले युवा मतदाताओं के नाम 26 दिसम्बर से जोड़ने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। यह प्रक्रिया जारी पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रारूप निर्वाचन नामावली का प्रकाशन 26 दिसम्बर 2018 को कर दिया गया है। दावे आपत्ति दर्ज करने की अवधि 26 दिसम्बर 2018 से 25 जनवरी 2019 तक रहेगी। समस्त दावे आपत्तियों का निराकरण एआरओ स्तर पर किया जाएगा। निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन 22 फरवरी 2019 को किया जायेगा। लोकसभा चुनाव जिले के लगभग 13 हजार नवीन मतदाताओं के जुड़ने की संभावना है। कलेक्टर ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि ऐसे व्यक्तियों का समूह जो कुछ महीनों से अस्थाई तौर पर जिले में कहीं रह रहे हों, उनकी जानकारी कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध कराएं। ऐसे व्यक्तियों को भी मतदाता सूची में जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। कलेक्टर ने राजनैतिक दलों से अपेक्षा की है कि आगामी लोकसभा चुनाव में भी सभी आचार संहिता का पालन करेंगे एवं चुनाव प्रक्रिया को सरलतापूर्वक संपन्न कराने में सहयोग प्रदान करेंगे
Back To Top
Post A Comment: