Home
Unlabelled
इछावर : अधिकारियों इतिहास उठाकर देख लेना करणसिंह वर्मा कौन है!
देश के किसी प्रधानमंत्री ने पाँच रुपये नहीं दिये जो दिया भाजपा ने दिया।
इछावर, एमपी मीडिया पाइंट
अटलबिहारी वाजपेयी नहीं होते तो यह सड़कें नहीं बनती,देश के किसी प्रधानमंत्री ने पांच रुपये नहीं दिए लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माता बहिनों को गैस चूल्हा,रहने के लिए मकान और घर मे शौचालय दिए उक्त बात पूर्व राजस्व मंत्री एंव इछावर विधायक करणसिंह वर्मा ने कही वे ब्रिजिशनगर मे आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने अधिकारियों को सावधान करते हुए कहा कि तहसीलदार, एसडीएम, सीईओ साहब मेरा 5 साल पहले का इतिहास उठाकर देख लेना की करणसिंह वर्मा कौन है और क्या कर सकता है।
हमारी सरकार और हमने 5 साल पहले कई रोड बनाएं और गरीब किसान मजदूरों को एक रुपए किलो गेहूं दिलाया।जो दिया भाजपा सरकार ने दिया चाहे वह केंद्र की मोदी सरकार हो या शिवराजसिंह की प्रदेश सरकार हो।प्रदेश मे कांग्रेस को पूर्ण बहुमत नहीं मिला उसने समर्थन लेकर सरकार बनाई है।
सभा के दौरान जनप्रतिनिधि ज्ञानसिंह राठौर, सरपंच गुड्डी बाई राठौर उपस्थित रहे।
Back To Top
Post A Comment: