हिन्दू हेल्प लाईन कार्यकर्ताओंं ने  रक्तदान करमनाया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिवस 

सीहोर, एमपी मीडिया पाइंट 


अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद का अनुशांगिक संगठन हिन्दू हेल्प लाईन  द्वारा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रवीण भाई तोगडिय़ा के जन्म दिन के उपलक्ष्य में शुक्रवार को शहर के रविंद्र सांस्कृतिक भवन टाउन हाल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ भरत आर्य और विशेष अतिथि अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के प्रांत अध्यक्ष अतुल राठौर काका ने श्रीराम दरबार के समक्ष दीप प्रज्जवलित और माल्यार्पण कर किया। 
शिविर के शुभारंभ के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष श्री राठौर ने कहा की रक्तदान महादान की श्रेणी में आता है रक्तदान सभी स्वस्थजनों को समय समय पर करते रहना चाहिए । उन्होने कहा की रक्तदान से जरूरत मंद लोगों की जान बचाई जा सकती है। शिविर में ब्लड बैंक के डॉ पीएस आर्मो,अंबर मालवीय,धमेंद्र मालवीय का सहयोग करने के लिए संगठन के द्वारा सम्मान किया गया। रक्तदान शिविर में कार्यकर्ताओं के द्वारा बड़ी संख्या में पहुंचकर रक्तदान किया गया। शिविर में प्रमुख रूप से पृथ्वी सिंह मेवाड़ा, अर्जुन राठौर, तरूण राठौर, दिनेश राठौर, नवीन आर्य, अनुराग राठौर पम्मी मेवाड़ा, मुकेश परमार, शेलू राठौर, जित्तु पहलवान, मुरली नामदेव, प्रशांत राठौर, प्रवेश राठौर,राजकुमार यादव, नवीन राठौर, अवदेश राठौर, रोहित कीर, कृष्णा परमार,सौरभ राठौर, संदीप सेन, हिमांशु राठौर, राजवीर गोलू, अर्पित राठौर, निहाल राठौर साौरभ राठौर, बबलू पाल, राकेश राठौर सहित बड़ी संख्या कार्यकर्ता मौजूद रहे
Share To:

Post A Comment: