30 जनवरी को मद्य निषेध “संकल्प दिवस” मनाया जायेगा
सीहोर, एमपी मीडिया पाइंट
प्रदेश में मद्यपान, मादक पदार्थ और द्रव्यों की रोकथाम के लिये समाज के सभी वर्गों के लोगों और विशेषकर युवाओं को जागरूक किया जायेगा। इसके लिये प्रदेश भर में संकल्प-पत्र भरवाने के लिये विशेष अभियान चलाया जायेगा। महात्मा गाँधी की पुण्य तिथि 30 जनवरी 2019 को मद्य निषेध संकल्प दिवस मनाया जायेगा।उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण ने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं तथा समाज के सभी वर्गों में बढ़ती हुई मद्यपान तथा मादक पदार्थ/द्रव्यों के सेवान प्रवृत्ति की रोकथाम के लिये इनसे होने वाले दुषपरिणामों से युवाओं और समाज को अवगत कराया जाकर उन्हें नशा छोड़ने के लिये प्रेरित किया जाएगा। साथ ही स्वेच्छा से मादक द्रव्यों तथा मदिरा पान त्यागने हेतु संकल्प दिलाया जाएगा एवं संकल्प लेने वालों से संकल्प पत्र भरवाने का कार्य भी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय, महाविद्यालय, नगरपालिका, जिला पंचायत, स्वैच्छिक विभाग, मान्यता प्राप्त संस्थाएं तथा स्थानीय समाजसेवी शामिल होंगे। इस दौरान मद्य निषेद की प्रतिज्ञा एवं शपथ पत्र भरवाना, प्रभात फेरी, मादक पदार्थ/द्रव्यों से होने वाली हानियों पर वाद-विवाद, भाषण, चित्रकला, निबंध, प्रतियोगिताएं, गोष्ठियां तथा सेमीनार प्रदर्शनी, पोस्टर प्रतियोगिता, शासकीय कलापथक दल एवं अशासकीय कला मंडलियों के माध्यम से मद्यनिषेद/नशाबंदी से संबंधित नाटकों, गीत नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम व सभाएं आयोजित कर मद्य निषेद संकल्प दिवस का आयोजन किया जाएगा।
Post A Comment: