Home
Unlabelled
इछावर: चेकिंग के दौरान 5 वाहन धराए
किसी का बनाया चालान तो किसी को किया चलता
इछावर, एमपी मीडिया पाइंट
गुरुवार को इछावर पुलिस ने वाहनों की सघन चेकिंग की।चेकिंग के दौरान कुछ वाहन चालकों के चालान काटे गए तो कुछएक को हिदायत के बाद चलता कर दिया गया।टीआई अरविंद कुमरे ने बताया कि थाना इछावर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग कर मोटर व्हीकल ऐक्ट के अन्तर्गत 5 मोटर साइकिल पर चालानी कार्यवाही कर 1500/-रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया । एवं वाहन चालकों को वाहन के साथ समस्त दस्तावेज रखने, बिना ड्राईविंग लाईसेंस के वाहन न चलाने एवं मोटरसाइकिल चालको को बिना हेलमेट व तीन सवारी वाहन न चलाने के संबंद्ध मे समझाइश दी गई।
टीआई कुमरे ने बताया कि पिछले सप्ताह 24 जनवरी को भी पुलिस ने वाहनों की चेंकिग के दौरान 10 वाहनों का चालान बनाते हुए 3 हजार रुपये जुर्माना के रुप मे वसूले थे। वाहनों का चेकिंग अभियान एसपी राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन मे आगे भी जारी रहेगा।
Back To Top
Post A Comment: