सरकार की ट्रांसपोर्ट नीति के विरोध में बस ऑपरेटर करेंगे हड़ताल,
नहीं चलेंगी जिले भर में 8 जनवरी को बसें,
हड़ताल में शामिल होगा अखिल भारतीय ट्रांसपोर्ट जिला बस एसोसिएशन
सीहोर, एमपी मीडिया पाइंट
केंद्र सरकार की गलत ट्रांसपोर्ट नीति के विरोध में जिला बस एसोसिएशन आठ जनवरी मंगलवार को हड़ताल पर रहेगा। हड़ताल के तहत जिले भर में बसों का संचालन बस ऑपरेटर नहीं करेंगे।गुरूवार को जिला बस एसोसिएशन ने बस स्टेंड स्थित जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष पूरनसिंह राजपाल की अध्यक्षता में बैठक अयोजित कि गई । बैठक में अखिल भारतीय स्तर पर ट्रांसपोर्ट हड़ताल में भाग लेने का निर्णय लिया गया।
अध्यक्ष राजपाल ने बताया कि केन्द्र सरकार बडे कार्पाेरेट घरानों को जैसे टाटा बिरला अम्बानी एवं विदेशी धन कुबेरों को लाभ पहुचानें के लिए छोटे छोटे बस मालिकों ट्रासपोर्ट कल पुरजे के व्यापारियो ड्राइवर कन्डेक्टरों कि रोजी रोटी पर भीषण हमले कर रही है जब कि छोटे बस मालिक संकट के दौर से गुजर रहे है। सरकार हमारे उपर लगातार हमले कर रही है इस लिए पूरे भारत मध्यप्रेदश सहित जिले में सभी बस मालिक सहित ड्रायवर, कंडेक्टर हड़ताल पर रहेंगे।
एसोसिएशन संरक्षक अतुल राठौर काका ,सतीश राठौर एवं संतोष चौहान ने कहा की सरकार काला कानून लेकर आ रही है जिससे हमारी रोजी रोटी पर सीधा हमला होगा है किसी भी कीमत पर हम बर्दाश्त नही करेंगे।
Post A Comment: