Home
Unlabelled
भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक मे कार्तिकेय चौहान पहुंचे इछावर
लोकसभा चुनाव के सिलसिले मे कार्तिकेय चौहान पहुंचे इछावर
इछावर, एमपी मीडिया पाइंट
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के युवा नेता भोपाल संभाग के प्रभारी कार्तिकेय चौहान, डिजिटल इंडिया मध्य प्रदेश के प्रभारी रंजीत चौहान एवं युवा मोर्चा के जिला प्रमुख राजपूत,युवा नेता विष्णु वर्मा, विधानसभा युवा मोर्च प्रभारी कुलदीप राजपूत,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष,मोहन पटेल आदि युवा नेता स्थानीय दरबार -विला एवं रंभाबाई राठी धर्मशाला इछावर पहुंचे जहां दरबार फैंस क्लब इछावर की ओर से भव्य स्वागत किया गया बैठक के दौरान लोकसभा चुनाव एवं युवा संकल्प कार्यक्रम के लिए भावी रुपरेखा तैयार की गई सांथ ही संगठन की मजबूती को लेकर विचार विमर्श किया गया।
Back To Top
Post A Comment: