Home
Unlabelled
भोपाल- इंदौर हाईवे पर सड़क हादसा, एक व्यक्ति की मौत
सड़क हादसे मे एक की मौत,
सीहोर, एमपी मीडिया पाइंट
जिले की के कोठरी तहसील आष्टा के नजदीक हाइवे पर हुए एक सड़क हादसे में जहां एक व्यक्ति की दबने से मौत हो गई वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया यह हादसा उस समय हुआ जब सीमेंट के पोल से भरी एक ट्राली आष्टा की तरफ जा रही थी तभी वेदाखड़ी जोड़ के पास यह ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई इस हादसे में ट्राली पर सवार झागरिया गांव निवासी बलराज सिंह सीमेंट के खंबों में दब गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना के बाद आष्टा थाना पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू आपरेशन चलाया लेकिन तबतक बलराज की मौत हो चुकी थी। हादसे मे घायल दूसरे व्यक्ति को इलाज के लिए आष्टा अस्पताल पहुंचाया गया।
Back To Top
Post A Comment: