भरपूर बिजली होने के बाद भी अंधेरा

भाऊखेड़ी,
एमपी मीडिया पाइंट 

इनदिनों भाऊखेड़ी में बिजली की आँख मिचोली का खेल जारी है लगभग 15 दिनों से लोग अच्छे खासे परेशान हो रहे है बताया जा रहा है कि भाऊँखेड़ी बस स्टेंड स्थित दो ट्रांसफार्मर हैं जिसमे से एक ट्रांसफार्मर में ऑयल का कम होना बताया जा रहा है जिसके चलते आधे गांव में बिजली की आँख मिचौली जारी है जब ट्रांसफार्मर गर्म हो जाता है तो वह धुंआ देना शुरू कर देता है तब विद्युत  विभाग के कर्मचारी उसे ठंडा करने के लिए घंटो तक बिजली बंद रखते है जिससे कई लोगों को विद्युत संबंधी भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ग्राम के जमना प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे से विद्युत मोटरें बन्द है जिससे पानी की किल्लत हो गई है वही ग्राम में आटा चक्कियां भी बंद है जिससे कई लोग गेहूं पिसवाने नजदीकी ग्राम जमोनिया हटेसिंह तक जा रहे है।विधुत मण्डल भाऊखेड़ी से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक दो दिन में नया ट्रांसफार्मर लगाने की बात कही जा रही है।
Share To:

Post A Comment: