72 घंटे में तीन ट्रांसफार्मर हो गए स्वाहा
भाऊँखेड़ी, एमपी मीडिया पाइंट
वैसे तो इछावर ब्लॉक के गांव भाऊंखेड़ी में बिजली की आँख मिचौली का खेल पिछले बीस दिनों से जारी है जिसके चलते यहाँ के वाशिंदे अच्छे खासे परेशान हो चुके हैं अभी पिछले तीन दिनों में यहां पर तीन ट्रांसफार्मर जल चुके है जो कहीं न कहीं विद्युत विभाग भाऊँखेड़ी मे कार्यरत लाईनमेनों की लापरवाही उजागर कर रहे हैं जब तीन दिन में एक ही जगह के तीन ट्रांसफार्मर जलने के पीछे कारण की जानकारी ली गई तो पाया कि बस स्टैंड वाले ट्रांसफार्मर से घरों में जो केबल-वायर लगी हैं वह बहुत कम एम्पियर की है जिसके चलते उन पर लोड पड़ता है व फाल्ट होने से वह केबल-वायर आपस मे चिपक जाते है जिससे यहां ट्रांसफार्मर जलने का सिलसिला शुर हो जाता है। ग्रामीण करणसिंह वर्मा ने बताया कि यहाँ केबलें जिस एम्पियर के हिसाब से लगना चाहिए थी उस हिसाब से नहीं लगी हैं जहाँ 50 व 75 एम्पियर की केबिल लगना थी वहां पर 20 व 25 एम्पियर की केबल लगाई है जिससे ये समस्या पैदा हो रही है अभी चौबीस घंटे पहले लगाए गए ट्रांसफार्मर ने इतना हाई वोल्टेज निकाला की उससे घरों में लगे विद्युत उपकरण जलकर खाक हो गए इसके बाद फिर यहां नया ट्रांसफार्मर लाया गया वह महज 10 घण्टे में ही खराब हो गया लोगो की मांग है कि पोलो से हल्की केबल हटाकर इनकी जगह ज्यादा एम्पियर की केबलें लगाई जाए तभी जाकर कहीं समस्या का समाधान संभव होगा।
Post A Comment: