बिना शुल्क के बिजली बिलों का हो सकेगा आनलाईन भुगतान
सीहोर, एमपी मीडिया पाइंट
विद्युत विभाग अंतर्गत विद्युत देयकों के भुगतान हेतु वर्तमान में एमपी ऑनलाईन के अतिरिक्त नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड इत्यादि के माध्यम से भी (अन्य ऑनलाईन माध्यमों से) भुगतान कराया जा रहा है, जिसमें विद्युत देयकों के अलावा कोई अतिरिक्त शुल्क लिये जाने का प्रावधान नहीं है। अतः समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की जाती है कि वे विद्युत देयकों के ऑनलाईन भुगतान हेतु अतिरिक्त भुगतान न करें तथा यदि किसी व्यक्ति/संस्थान द्वारा अतिरिक्त भुगतान लिया/मांगा जाता है तो उसकी सूचना इस कार्यालय अथवा निकटतम वितरण केन्द्र कार्यालय को लिखित रूप में दें, जिससे उनके विरूद्ध कार्यवाही की जा सके।
Post A Comment: