परेशानियाँ कम नहीं हो रही कर्जदार किसानों की


सीहोर,  एमपी मीडिया पाइंट

जिले मे कर्जदार किसानों की परेशानियाँ कम होने का नाम नहीं ले रहीं एक के बाद एक संकट उनके सामने आते जा रहे हैं सबसे बड़ी बात यह है कि परेशानियों के निराकरण को लेकर उन्हें सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं ताजा मामला ग्राम मुंगावली के किसानों का है जो जनसुनवाई के दौरान अपनी समस्या लेकर सीहोर कलेक्ट्रेड पहुंचे थे।

कर्ज माफी योजना का लाभ लेने में अफसरों की अनदेखी ने किसानों को उलझन में डाल दिया है सोसाइटी में कर्ज़ की राशि पूरी जमा कराने के बाद भी ब्याज सहित बकाया राशि निकालने  से उनकी नींद उड़ गई हैं अपनी समस्याओं का निराकरण करने दफ्तरों के चक्कर काटने के बाद भी जब मायूसी हाथ लगी तो कलेक्ट्रेड पहुंचकर उन्होंने  डिप्टी कलेक्टर को शिकायत दर्ज करायी।किसानों ने समस्या का निराकरण करने की मांग करते हुए संबधित पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही।सीहोर जिले के मुगावली गांव के किसानों ने शिकायत में बताया कि प्राथमिक साख सहकारी समिति मर्यादित में उनका खाता है इसमें वह समय पर लेनदेन करते हैं किसानों ने कहा कि पहले उनको सोसाइटी ने बिना ब्याज के ऋण दिया था लेकिन वापस लेते समय इसमें ब्याज भी जोड़ा जाता है अब तो प्राथमिक शाख सहकारी ने पूरी हद ही पार कर दी जिसमे किसानों के ऋण की पूरी राशि जमा कर फाइनल कर दिया गया था उस पर भी शेष राशि बताई जा रही है जिससे किसान अच्छी-खासी परेशानी में आ गए हैं।किसानों का कहना है कि मुसीबतों से जूझ रहे हम कृषकों पर मेहरबानी कर सरकार के नुमाइंदे न्याय बक्शें।
Share To:

Post A Comment: