फसल ऋण माफी योजना शिविर लगा


भाऊँखेड़ी,  एमपी मीडिया पाइंट 

समूचे मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना के तहत बकायादार किसानों का लाखों रुपये के कर्ज माफी के शिविर हर पंचायत में लगाए जा रहे हैं इसी कड़ी में ब्लॉक के गांव भाऊँखेड़ी पंचायत  में शिविर आयोजित किया गया है जहां तहसील के पटवारी एवं आगंनबबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी इस ड्यूटी मे लगाया गया है ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन चल रहा है जहाँ पर किसान अपने फार्म भरकर उक्त योजना का लाभ उठा रहे है उक्त योजना का शिविर आगामी  05 फरवरी तक भाऊँखेड़ी मे लगाया जाएगा।पंचायत में शिविर के दौरान किसानों द्वारा जो दस्तावेज लाये जा रहे है उनका वहाँ पर हल्का पटवारी द्वारा निरीक्षण करने के बाद ही किसान का कर्ज माफी वाला फार्म भरा जा रहा है आज शिविर में हल्का नम्बर 36  पटवारी मनीषा जैन,पंचायत सचिव ताराचंद प्रजापति, सहायक सचिव अशोक मालवीय उपस्थित रहे व इनकी मौजूदगी में किसानों के कर्ज माफी के फार्म भरे गये। राजस्व विभाग के कर्मचारी शिविर मे इसीलिए भी तैनात किए गए हैं कि फार्म भरने की प्रक्रिया मे पारदर्शिता कायम रह सके।
Share To:

Post A Comment: