पोस्ट आफिस, बैंक और एलआईसी कार्यालय में लगे रहे ताले,
यात्री बसें रही बंद,
आशा उषा ने भी नहीं किया कोई काम,
टाउन हाल के पास कर्मचारियों ने धरना देकर किया प्रदर्शन,
देश व्यापी हड़ताल से चरमराई व्यवस्थाएँ
सीहोर, एमपी मीडिया पाइंट
मंगलवार को देश व्यापी हड़ताल का व्यापक असर देखा गया। जिले भर में संचालित पोस्ट ऑफिस, बैंक और एलआईसी कार्यालयों में ताले लगे रहे यात्री बसें भी नहीं चली।
विभिन्न मांगों के पूरा नहीं होने से आक्रोशित हड़ताल में शामिल आशा ऊषा और सहयोगिनियों ने भी विभागीय कार्य नहीं किया। कर्मचारियों ने टाउन हाल के पास धरना देकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
टाउन हॉल के सामने सुबह से ही भारी संख्या में डाक पोस्ट ऑफिस बैंकों और एलआईसी के कर्मचारियों सहित आशा ऊषा एवं सहयोगनियॉ एकत्रित हुए । हड़ताल में भागीदारी करते हुए जोरदार धरना प्रदर्शन एवं केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर्मचारियों के द्वारा की गई । हड़ताल के माध्यम से आशा ऊषा और सहयोगनियों ने न्यूनतम वेतन 18 हजार किए जाने और सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग की गई। कर्मचारियों ने बैंकों और एलआईसी में नई भर्ती शुरू की जाए नई पेंशन स्कीम वापस ली जाए । धन्ना सेठों के एनपीए को वसूला जाए बैंकों में वेतन समझौता किया जाए। फिक्स टर्म स्कीम को वापस लिया जाए। महंगाई पर रोक लगाई जाए श्रम कानूनों का पालन किया जाए। नवरत्न कंपनियों को बेचना बंद किया जाए बीमा में विदेशी निवेश को रोका जाए। डाक कर्मचारियों की मांगों को पूरा किया जाए बैंकों का विलय बंद किया जाए। दो करोड़ रोजगार देने का वादा पूरा किया जाए। किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी की जाए।
डॉक पोस्ट ऑफिस के वरिष्ठ नेता सतीश गुप्ता हिम्मत सिंह चौहान दिलीप राठौर बैंक यूनियन के किशोर सिंह सिसोदिया एलआईसी यूनियन के राजीव कुमार गुप्ता आशा आशा एवं आशा सहयोगिनी एकता यूनियन सीटू की राज्य महासचिव ममता राठौर जमस की संतोष प्रजापति ने अपने जोरदार संबोधन से केंद्र व राज्य सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों पर जोरदार प्रहार किया। केंद्र व राज्य सरकार को आगाह किया कि वह आशा ऊषा मजदूरों कर्मचारियों बैंक कर्मियों के खिलाफ निर्णय लेने से बाज आए अन्यथा और भी भीषण आंदोलन आगामी समय में करने के लिए मजबूर होंगे।
हड़ताल के दौरान प्रमुख रूप से किशोर सिंह सिसोदिया अर्जुन सिंह ठाकुर मनोज दुबे डीवी मकरैया दीपक बाथम राकेश सिंह नरेंद्र सिंह प्रकाश शर्मा आशा ऊषा यूनियन से भारती कुशवाहा सरिता विश्वकर्मा सीमा सिंह अनीता राठौर रजनी राठौर मीना राठौर माधुरी राठौर ममता राठौर सीमा सिंह रानू राठौर मनु मौर्य लता मालवीय सीमा मेवाड़ा रत्ना बेदी भूरी मालवीय निशा व्यास फिरोज मीना मालवीय रीना वर्मा मुन्नी राजपूत बड़ी संख्या में बैंक, बीमा, डाक, आशा, उषा एवं सहयोगनियॉ मौजूद थी
Post A Comment: