चार आदतन अपराधी जिला बदर
सीहोर, एमपी मीडिया पाइंट
कलेक्टर एवं जिला दणडाधिकारी गणेश शंकर मिश्रा ने असामाजिक गतिविधियों में लिप्त एवं विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज होने के कारण आठ आदतन अपराधियों को पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर एक वर्ष के लिए सीहोर जिले से जिला बदर कर दिया है। जिला दण्डाधिकारी ने मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(क)(ख) के तहत 8 अपराधियों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की है।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन से संतुष्ट होकर गोलू उर्फ बार्डर पिता रमेश खरे निवासी नागरची मोहल्ला गंज सीहोर थाना कोतवाली, सुमितनाथ उर्फ सिम्मी पिता शिवनाथ निवासी आराकस मोहल्ला गंज सीहोर थाना कोतवाली, नफीस पिता हबीब निवासी पीली मस्जिद कस्बा सीहोर थाना कोतवाली एवं उमराव सिंह पिता शिवचरण निवासी दौलतपुर थाना इछावर को सीहोर एवं उसके सीमावर्ती जिले भोपाल] रायसेन] होशंगाबाद] हरदा] देवास] शाजापुर एवं राजगढ़ जिलों की राजस्व सीमाओं से एक वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील है।
Post A Comment: