ड्राइवरों की भर्ती पर लगा प्रतिबंध हटाया जाए
सरकारी वाहनों का बीमा भी कराया जाए
मध्य प्रदेश शासकीय वाहन चालक यांत्रिकी कर्मचारियों ने  प्रभारी मंत्री को दिया सात मांगों का ज्ञापन


सीहोर,  एमपी मीडिया पाइंट

मध्य प्रदेश शासकीय वाहन चालक यांत्रिकी कर्मचारी संघ ने रविवार को प्रभारी मंत्री आरिफ अकील को ज्ञापन दिया। ड्राइवरों की भर्ती पर लगे प्रतिबंध को हटाने, स्थाई कर्मियों को नियमित कर्मचारियों  की तरह सुविधाए देने, शासकीय कार्यलायों में टेक्सी प्रथा को बंद करने और शासकीय वाहनों का बीमा कराने सहित अन्य सात मांगे संघ के द्वारा की गई। संघ के द्वारा गीता भवन में एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी मंत्री आरिफ अकील सम्मिलित हुए। 

ज्ञापन के माध्यम से संघ के जिलाध्यक्ष अतहर भाई के नेतृत्व में शासकीय वाहन चालकों ने  कार्यभारित आकस्मिक निधि सेवा के वाहन चालकों और यांत्रिकी कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों की भांती सेवानिवृति के समय तीन सौ दिवस के अवकाश सहित नगदीकरण का लाभ देनें। शासकीय विभागों में वाहन चालकों की भर्ती किए जाने। वाहन चालकों की सेवा निवृत्ति के बाद पद को हीं समाप्त कर दिया जाता है इस प्रथा को बंद किए जाने शासकीय वाहन दुर्घटना होने पर वाहन चालकों को विभाग के तरफ से वाकील उपलब्ध कराने और वाहन चालक के कार्य को देखते हुए साल में तेरह माह का वेतन दिए जाने की मांग की गई। कार्यक्रम में जिला सचिव करीम भाई, प्रदीप मालवीय, ओम डाबी, रमेश पाठक, बबलू यादव, हसीन भाई, नर्मदा प्रसाद, कमल भाई, विजय मीना, इशाक भाई, भोला भाई, रविंद्र राठौर, फिरोज खान, नरेश मालवीय सहित जिले भर के शासकीय वाहन चालका और यांत्रिकी विभाग के कर्मचारी शामिल हुए।
Share To:

Post A Comment: