.दो सटोरिये पर्ची लिखते गिरफ्तार,
इछावर, एमपी मीडिया पाइंट
दो सट्टोरियों को इछावर पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह सट्टे की पर्ची लिख रहे थे। जानकारी देते हुए इछावर थाना प्रभारी अरविंद कुमरे ने बताया कि एसपी सीहोर के निर्देशन मे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महेश वर्मा पुत्र रामचरण वर्मा एवं यशपालसिंह सैंधव पुत्र सरदारसिंह सैंधव निवासी इछावर को सट्टे की पर्ची लिखते समय गिरफ्तार किया दोनों के पास से कृमश: 850, 820 रुपये नगदीे भी जब्त किए गए। पुलिस की सट्टा विरोधी मुहिम आगे भी जारी रहेगी।
Post A Comment: