सामुदायिक भवन निर्माण को लेकर ग्रामीणों एवं पंचों ने जताई आपत्ति,
स्थान परिवर्तन की मांग
इछावर/ब्रिजिशनगर
एमपी मीडिया पाइंट
ब्रिजिशनगर पंचायत मे निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य शनिवार को रोक दिया गया। अनुसूचित जाति सघन बस्ती विकास के लिए मप्र शासन के अजा-अजजा विभाग द्वारा सामुदायिक भवन निर्माण इछावर ब्लाक के ब्रिजिशनगर पंचायत मे 15 अगस्त 2018 को स्वीकृत किया गया था। 8 लाख 97 हजार रुपये की लागत से बनने वाले इस भवन का शुक्रवार को सरपंच प्रतिनिधि ज्ञानसिंह राठौर एवं जिला पंचयत सदस्य बाबूलाल पटेल ने भूमि-पूजन किया था जिसको लेकर ग्रामीणों व पंचों ने विरोध जताया है और कहा है कि जिस स्थान पर सामुदायिक भवन निर्माण किया जा रहा है उससे अनुसूचित वर्ग के लोगों कोई फायदा नहीं है अत: भवन निर्माण अन्यत्र उचित स्थान पर किया जाए। पंचों और ग्रामीण संतोष मालवीय,दिनेश मालवीय,राकेश मालवीय,नाना भाई,गेंदालाल मालवीय,अर्जुन मालवीय,वीरु मालवीय,रामदयाल मालवीय, कोमल बाई आदि ने सरपंच गुड्डी बाई ज्ञानसिंह राठौर, पंचायत सचिव घनश्याम मीणा को आवेदन देते हुए भवन निर्माण अन्य उचित स्थान पर किए जाने की मांग की लेकिन पंचायत सचिव ने आवेदन पत्र लेने से यह कहते हुए इंकार कर दिया कि मै कल मौजूद नहीं था जो भी होगा अब 26 जनवरी को ही होगा।इस संबध मे सरपंच गुड्डी बाई ज्ञानसिंह का कहना है कि हमने प्रस्ताव बनाया था ग्राम पंचायत के अंदर भवन निर्माण के लिए लेकिन इसके स्थान को लेकर गांव वालों ने आपत्ति जताई है तो हमने भवन निर्माण कार्य रुकवा दिया है अब 26 जनवरी को आमसभा मे ही निर्णय होगा की भवन कहां पर बनाया जाए।
Post A Comment: