अनुशासित निकला आरएसएस का पथ संचलन
इछावर/ब्रिजिशनगर
एमपी मीडिया पाइंट
इछावर तहसील के ग्राम ब्रिजिशनगर मे आरएसएस का पथ संचलन रविवार शाम 3:00 बजे बेहद अनुशासित तरीके से निकाला गया।ब्रिजिशनगर में आरएसएस का पथ संचलन पंचायत चौराहे से आरंभ होकर मेन मार्केट, स्कूल चौराहा कुम्हार मोहल्ला,मालवीय मोहल्ला, किसान मोहल्ला,एवं बस स्टैंड से होकर फिर पंचायत चौराहा पहुंचा जहां संचलन का समापन हुआ तत्पश्चात बौद्धिक का आयोजन किया गया।
इस अवसर संघ के अभिषेक शर्मा द्वारा ग्रामीणों एवं उपस्थित स्वयंसेवकों को संबोधित किया गया उन्होंने कहा की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 1925 से लेकर आज तक राष्ट्र एवं धर्म को लेकर कार्य कर रहा है और तब तक करता रहेगा जब तक की राष्ट्र परम वैभव पर नहीं पहुंच जाता पिछले कई वर्षों में संघ में कई उतार-चढ़ाव आए परंतु संघ का स्वयंसेवक बिना किसी भय के निडरता पूर्वक अपने पद पर अडिग रहे।
Post A Comment: