एक ही घर से दो अर्थियाँ उठती देख हरकिसी की आँखें नमः थीं,
सड़क हादसे मे हुई थी बाइक सवार तीन व्यक्ति की मौत
 

इछावर, एमपी मीडिया पाइंट 

शनिवार को ससुर,बहू एवं सामाजिक संबंधी एक व्यक्ति बाईक पर सवार होकर अपने रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे, तभी अज्ञात चार पहिया वाहन ने लापरवाहीपूर्वक पीछे से बाइक को टक्कर मार दी।
 जानकारी अनुसार इछावर निवासी लखन मालवीय, बहू भूरी बाई एवं सामाजिक संबंधी विजय सिंह
भाड़ाखेडी से बाइक द्वारा सोंडा जा रहे थे तभी सडक़ हादसे में तीनों की मौत हो गई। बताया जाता है कि बहू की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि ससुर लखनलाल और अन्य व्यक्ति विजयसिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें उपचार के लिए भोपाल अस्पताल रेफर किया गया था जहां उपचार के  दौरान दोनो की भी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार इछावर निवासी लखन मालवीय, बहू भूरी बाई एवं सामाजिक संबंधी विजय सिंह के सांथ उसी के लिए लड़की देखने
भाड़ाखेडी से सोंडा गए थे तभी सडक़ हादसे में तीनों की मौत हो गई।
रविवार को हरकिसी व्यक्ति की उस समय आंखें नमः हों गई जब एक ही घर से दो अर्थियाँ ससुर एवं बहु की उठीं। दुर्घटना के तीसरे मृतक विजय का भी अंतिम संस्कार इछावर मे ही किया गया।रविवार को इछावर नगर मे माहौल गमगीन रहा क्योंकि लखनलाल पीएचई विभाग मे कार्यरत था और रोज सुबह विभिन्न मोहल्लों मे पहुंच जलप्रदाय के वाल्व खोलता था रविवार सुबह जब जलप्रदाय के लिए लोग लखनलाल को टटोल रहे थे तब उन्हें मालुम हुआ कि लखन अपनी बहु के साँथ परलोक सिधार चुके हैं इस सूचना से चकित लोग गम मे डूब गए और मोहल्लों मे मातम छा गया।
Share To:

Post A Comment: