जिले मे धूमधाम से मनाई गई स्वामी विवेकानंद जयंती,
युवा दिवस पर किया सामुहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम,
सीहोर/इछावर
एमपी मीडिया पाइंट
स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के अवसर पर शनिवार को जिले के समस्त शासकीय व अशासकीय शिक्षण संस्थाओं सहित महाविद्यालय, अशासकीय शालाओं, ग्राम पंचायत एवं अन्य निकयों में सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय पर मुख्य आयोजन आवासीय खेलकूद संस्था परिसर में किया गया। इस दौरान कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अमिता अरोरा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अरुण कुमार विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल, अपर कलेक्टर विनोद कुमार चतुर्वेदी सहित जनप्रतिनिधियों, शालेय विद्यार्थियों ने भाग लिया। युवा दिवस के अवसर पर जिले में शैक्षणिक संस्थावार सामुहिक सूर्य नमस्कार प्राणायाम कार्यक्रम आयोजित किए गए। छात्र-छात्राओं के साथ उपस्थित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने एक संकेत पर सूर्य नमस्कार प्राणायाम की क्रियाएं सामुहिक रूप से की।
सामुहिक सूर्य नमस्कार के आयोजित कार्यक्रम का प्रारंभ राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम से किया गया। आकाशवाणी से प्रदेश के मुख्यमंत्री का रेडियो संदेश प्रतिभागियों को सुनाया गया। बाद में प्रतिभागियों द्वारा एक साथ एक संदेश पर सामुहिक सूर्य नमस्कार में प्रार्थना मुद्रा, हस्त उत्तानासन, पादहस्तासन, अश्व संचालनासन, पर्वतासन, अष्टांग नमस्कार, भुजंगासन, पर्वतासन, अश्व संचालनासन, पाद हस्तासन, हस्त उत्तासनासान, प्रार्थनामुद्रा, अलोम, विलोम एवं भ्रामरी की मुद्रा कि क्रियाएं की गई।
------------
चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय में योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
सीहोर,
चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ सूर्य नमस्कार करके युवा दिवस मनाया गया ।
स्थानीय चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार विद्यार्थियों ओर महाविद्यालयीन स्टाफ को योग में प्रशिक्षित करने के लिये योग प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना व क्रीड़ा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में कैवल्यधाम योग प्रषिक्षण केन्द्र बावड़िया कला भोपाल के प्रशिक्षक सुश्री विनिता यादव द्वारा यह प्रशिक्षण 31 जनवरी तक दिया जायेगा। प्रशिक्षण शिविर के उदघाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में संदीप दीक्षित प्रभारी कैवल्यधाम प्रषिक्षण केन्द्र भोपाल उपस्थित थें तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ.पुष्पा दुबे ने की। अतिथियों ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी देवेन्द्र बरवड़े ने किया।
-----------------
पॉलिथीन बंद करने निकाली जागरूकता रैली
इछावर, एमपी मीडिया पाइंट
हुए शनिवार को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर कांग्रेस नेत्री उषा चौहान के नेतृत्व मे पोलीथिन के खिलाफ जागरुकता रैली निकाली गई पुराने बस स्टैंड, पान चौराहा,गंजीबढ़ बस स्टैंड, ठाकुर पुरा आदि मार्गो पर पॉलिथीन बंद करने के नारे लगाते रैली निकाली गई कांग्रेस नेत्री उषा चौहान ने बताया कि हमारे लक्ष्य की जो पॉलिथीन से भारत प्रदुषण फैल रहा है उसे बचाने के लिए हम एकजुट हो जाएं सभी दुकानदारों से निवेदन है कि पॉलिथीन का उपयोग बिल्कुल ना करें पॉलीथिन से पशु मर रहे हैं और पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है पोलीथिन समाज के लिए बेहद हानिकारक है इसलिए इसका इस्तेमाल न करें।---------------
सूर्य नमस्कार के संपन्न हुए 12 आसन
इछावर, एमपी मीडिया पाइंट
इछावर स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में 12 जनवरी को सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें कक्षा 6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी शामिल हुए। सुबह 9 बजे से शुरू होने वाले कार्यक्रम में योग के 12 आसन सम्पन्न हुए। हर साल की तरह इस साल भी मुख्य समारोह नगर के गोल्डन ब्राइट के लिए स्कूल के ग्राउंड में हुआ । शिक्षा विभाग द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह 9 बजे आयोजन की भूमिका का प्रस्तुतिकरण हुआ 9.20 बजे वंदे मातरम् का सामूहिक गान हुआ। 9.45 बजे से सूर्य नमस्कार व प्राणायाम आरंभ हुआ, जो 10.30 बजे चला । फिलहाल स्कूलों में सूर्य नमस्कार के संबंध में निर्देश मिले हैं। इसे लेकर पूर्वाभ्यास कराया जा रहा है।स्कूल प्रभारी रेखा राजपूत, दशरथपाल सिंह राजपूत, शादाब अहमद खान,प्रताप यादव,वीरेंद्र मेवाड़ा,जितेंद्र वर्मा, आदि शामिल रहे।
-----------------------------
धूमधाम से मनाई स्वामी विवेकानन्द जयंती,
अनेक स्कूलों मे सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन
इछावर/फांगिया,
शनिवार को स्वामी विवेकानन्द जयंती युवा दिवस के रुप मे धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर रैली एवं सामुहिक सूर्य नमस्कार के आयोजन हुए जिसमे विद्यार्थियों,शिक्षकों,जनप्रतिनिधियों ने भाग लियाइछावर ब्लॉक के समुचे सरकारी स्कूलों एवं प्राइवेट स्कूलों में भी स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई समस्त स्कूलों में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर सूर्य नमस्कार करवाया गया।
सुबह 9:00 बजे से कई स्कूलों के माध्यम से रैली भी निकाली गई स्वामी विवेकानंद जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई इस अवसर पर स्कूल शिक्षक एवं स्कूल छात्र एवं गांव के जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे फांगिया नादान बोरदीकला गुराड़ी मुवाडा,भाऊँखेड़ी, सेमलीजदीद,वीरपुर डेम,ढाबलामाता, दीवड़िया,गाजीखेड़ी आदि गांवों के स्कूलों में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित हुए।
-----------------
इछावर /ब्रिजिशनगर, एमपी मीडिया पाइंट
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नगर इकाई ब्रिजिश नगर द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के रुप मे मनाई गई इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद् द्वारा विशाल शोभा यात्रा धूमधाम के सांथ नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली गई। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा जगह जगह पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से इछावर से कपिल,गोलू चकवाले, दीपक प्रजापति, सचिन वर्मा, उपस्थित रहे एवं ब्रिजिशनगर से मोहित सोलंकी, अभिषेक सोनी,गोलू ठाकुर, अमनएवं कार्यकर्ता अंकितसिंह राजपूत,अतुल मेवाड़ा,पवन मेवाड़ा, दीपक, सतीश,यश, अभिषेक,रोहित, संजय, रितेश नागर, सरपंच जनप्रतिनिधि ज्ञान सिंह राठौर स्कूल स्टाफ से मनोज मेवाड़ा, जीवन, आरिश, शैलेंद्र माहेश्वरी,आदि उपस्थित थे।
Post A Comment: