हर्षोल्लास के सांथ मनाया गणतंत्र दिवस,
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए स्कूली बच्चों ने,
शा एक्सलेंस स्कूल मे सम्पन्न हुआ मुख्य समारोह,
प्रभातकालीन रैली मे शामिल रहे स्कूली छात्र-छात्राएं,
कई स्कूली प्रतिभाएं एवं शा कर्मचारी हुए सम्मानित,
20 वां स्व. जेपी शर्मा स्मृति 2001 रुपये का नगद पुरुस्कार छात्र देवेन्द्र यादव को
इछावर, एमपी मीडिया पाइंट
शनिवार को इछावर क्षेत्र मे गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के सांथ मनाया गया स्कूली बच्चों ने नगर के प्रमुख मार्गों से प्रभारफेरी निकाली अनेक शासकीय-गैरसरकारी संस्थानों मे समारोहपूर्वक ध्वजारोहण के कार्यक्रम आयोजित हुए और गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह जनपद पंचायत द्वारा शा एक्सलेंस स्कूल मे आयोजित किया गया।
नगरपरिषद कार्यालय मे अध्यक्ष सुमन कृपालसिंह ने,जीपीएम स्कूल मे पूर्व शिक्षक मोहनलाल तिवारी ने,इछावर थाना मे टीआई अरविंद कुमरे ने,पुराना बस स्टेंड मैदान पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अनारसिंह ठाकुर ने ध्वजारोहण किया। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य मे कई संस्थानों मे मिठाइयाँ भी वितरित की गई।
-------------------------------
झगड़ालु किस्म के युवकों पर पुलिस ने किया थप्पड़ों का इस्तेमाल
इछावर, एमपी मीडिया पाइंट
गणतंत्र दिवस समारोह मे जब मंच पर पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम चल रहा था तब स्कूली बच्चों की भीड़ मे मौजूद दो युवक आपस मे अचानक झगड़ पड़े,पहले तो उपस्थितों ने झगड़ा खत्म करने के प्रयास किए जब नहीं माने तो पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और पुलिस ने समझाइश मे थप्पड़ों का भी जमकर इस्तेमाल किया और दोनों युवकों को आयोजन स्थल से बाहर कर दिया। बताया जाता है कि झगड़ालु दोनों युवकों के बीच स्थानपर बैठने को लेकर पहले विवाद शुरु हुआ जो बाद मे हाथापाई-मारपीट मे बदल गया।
------------------
परंपरागत रुप से मनाया गणतंत्र दिवस
ब्रिजिशनगर, एमपी मीडिया पाइंट
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस हमेशा की तरह इस वर्ष भी उत्साह के सांथ मनाया गया शा हायर सेकेंडरी स्कूल ब्रिजिशनगर से तिरंगा यात्रा निकाली गई जो गांव के प्रमुख मार्गों से होकर पंचायत कार्यालय परिसर पहुंची जहां समारोहपूर्वक तिरंगा लहराया गया।तिरंगा यात्रा बिजली घर एवं वन-विभाग कार्यालय भी पहुंची और ध्वजारोहण किया गया वहीं से फिर तिरंगा यात्रा हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंची जहां कई राष्ट्रभक्ति से अोतप्रोत गीतों का आयोजन हुआ। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए इस अवसर पर स्कूल प्रभारी राजमल मीणा, विरेंद्र राठौर,पंचायत सचिव घनश्याम मीणा, जनप्रतिनिधि ज्ञानसिंह राठौर, सरपंच गुड्डी बाई,वन समिति अध्यक्ष रतन सिंह मेवाडा,डिप्टीरेंजर प्रकाशचंद उईके सहित स्कूल स्टाफ,गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
----------------
20 वां जेपी शर्मा स्मृति प्रतिष्ठित पुरुस्कार देवेन्द्र यादव को
इछावर, एमपी मीडिया पाइंट
गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह इछावर के शासकीय एक्सलेंस स्कूल में आयोजित किया गया इस गरीमामय आयोजन में जहां स्कूली छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते हुए उपस्थितों का मनमोह लिया वहीं इस समारोह में इछावर की प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया।शासकीय एक्सलेंस स्कूल के उस छात्र को जो हायर सेकेण्डरी (कक्षा 12 वीं ) में सर्वोच्च अंक अर्जित करता है उसे पिछले डेढ़ दशक से स्व.जेपी शर्मा स्मृति दो हजार एक रुपये का नगद पुरुस्कार प्रदान किया जाता है इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह में यह पुरस्कार छात्र देवेन्द्र यादव पुत्र भीमसिंह यादव को प्रदान किया गया।
इस अवसर पर एसडीएम आदित्य जैन, सीईओ जनपद डीएन पटेल, जनपद अध्यक्ष ओपी वर्मा, तहसीलदार आरएस मारावी,प्राचार्य आरआर परमार,व्याख्याता विनीत शर्मा,भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश सुराणा,प्राचार्य आरआर परमार,व्याख्याता केके पालीवाल,पत्रकार राजेश शर्मा आदि मंचासीन रहे।
Post A Comment: