टक्कर मारकर अज्ञात बाइक सवार फरार:दो जख्मी
मुवाड़ा/इछावर
इछावर तहसील के मुवाड़ा पांगरी जंगल के बीच चौकीदार के घर के पास लापरवाही पूर्वक बाइक चालक ने क्रमांक एम.पी.04.एन.टी.6647 से टाकपुरा निवासी राहुल और कमलाबाई को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए, राहुल व कमलाबाई
गुराड़ी से टाकपुरा की ओर आ रहे थे तभी बाइक चालक ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया जिसमें राहुल और कमलाबाई को गंभीर चोटें आई राहुल के पैर में फैक्चर हुआ है जिसे इछावर सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया है।
मुवाड़ा/इछावर
इछावर तहसील के मुवाड़ा पांगरी जंगल के बीच चौकीदार के घर के पास लापरवाही पूर्वक बाइक चालक ने क्रमांक एम.पी.04.एन.टी.6647 से टाकपुरा निवासी राहुल और कमलाबाई को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए, राहुल व कमलाबाई
गुराड़ी से टाकपुरा की ओर आ रहे थे तभी बाइक चालक ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया जिसमें राहुल और कमलाबाई को गंभीर चोटें आई राहुल के पैर में फैक्चर हुआ है जिसे इछावर सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया है।
Post A Comment: