नौ लाख की लागत से ब्रिजिशनगर मे बनेगा सामुदायिक भवन 


इछावर,  एमपी मीडिया पाइंट 

अनुसूचित जाति सघन बस्ति विकास के लिए मप्र शासन के अजा-अजजा विभाग द्वारा सामुदायिक भवन निर्माण इछावर ब्लाक के ब्रिजिशनगर पंचायत मे 15 अगस्त 2018 को स्वीकृत किया गया था। 8 लाख 97 हजार रुपये की लागत से बनने वाले इस भवन का शुक्रवार को सरपंच प्रतिनिधि ज्ञानसिंह राठौर ने भूमि-पूजन किया और कहा कि ब्रिजिशनगर उक्त स्थान पर सामुदायिक भवन की सख्त आवश्यकता थी भवन निर्माण के बाद ग्रामीणों को काफी सहूलियत महसूस होगी।इस अवसर पर सरपंच गुड्डी बाई जनप्रतिनिधि ज्ञान सिंह राठौर पंचायत सचिव घनश्याम मीणा, उपसरपंच बद्री प्रसाद,  बाबूलाल वर्मा, पटेल बाबूलाल सिसोदिया, रतन सिंह मेवाडा आदि उपस्थित रहे।
Share To:

Post A Comment: