ढींगरा फैमिली फाउंडेशन साधुवाद का पात्र है-शैलेंद्र पटेल
सीहोर, एमपी मीडिया पाइंट
ढींगरा फैमिली फाउंडेशन अमेरिका जिले के सीहोर शहर तथा आष्टा नगर में कमजोर परिवार की बालिकाओं के लिए निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण करा रहा है। केंद्रों में प्रशिक्षित बालिकाओं को कंप्यूटर डिप्लोमा प्रदान करने तथा पाठ्य सामग्री वितरण करने के लिए शनिवार को स्थानीय गार्डन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल, महामंडलेश्वर यशोदा नंदन, स्थानीय कॉलेज की प्राचार्य डॉ. पुष्पा दुबे तथा रविंद्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय के डॉक्टर महावीर उपाध्याय, स्टेट हैड राजेश शुक्ला, संतोष उपाध्याय विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत पूर्व नपाध्याक्ष नरेश मेवाड़ा, समाजसेवी अनिल पालीवाल, अनीता भालेराव, पंकज सुबीर, सुरेंद्र सिंह ठाकुर, धमेंद्र कौशल, सनी गोस्वामी, सुनील पेरवाल, शिवम गोस्वामी ने किया। स्वागत भाषण देते हुए फाउण्डेशन के भारत समंवयक पंकज सुबीर ने फाउण्डेनशन द्वारा चलाए जा रहे कार्यों की जानकरी प्रदान की। इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल ने कहा कि ढींगरा फैमिली फाउंडेशन अमेरिका द्वारा सीहोर जिले की बच्चियों को कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करने का जो कार्य किया जा रहा है, यह बहुत बड़ा कार्य है। बच्चियों को स्किल प्रदान करना आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है और यह कार्य करने का बीड़ा ढींगरा फैमिली फाउंडेशन ने उठाया है। जिसके लिए वह साधुवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि जिले के अन्य शहरों में भी फाउंडेशन के कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने की दिशा में प्रयास किए जाने चाहिए। इस अवसर पर बोलते हुए महामंडलेश्वर यशोदा नंदन ने कहा कि लोग कहते हैं। जल है तो कल है, मेरा ऐसा मानना है कि यदि बेटियां हैं तो हमारा कल है और यदि बेटियां अच्छे से सुशिक्षित होगी और वह अपने पैरों में खड़ी होंगी, तभी हमारा आने वाला कल सुरक्षित होगा। बेटियों को शिक्षा प्रदान करने से बड़ा पुण्य का कोई दूसरा नहीं है। ढींगरा फैमिली फाउंडेशन एक बहुत बड़ा धार्मिक कार्य कर रहा है। जो वह इस प्रकार बच्चियों को शिक्षा प्रदान कर रहा है। रविंद्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय से आए डॉ. महावीर उपाध्याय ने कहा कि धींगरा फैमिली फाउंडेशन ने जो कार्य करने का बीड़ा उठाया है। उसमें सहयोगी के रूप में रविंद्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय हर संभव मदद प्रदान करेगा और हम इस प्रोजेक्ट में सहयोगी के रूप में हमेशा साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि रविंद्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और आइसेक्ट इन दोनों ही संस्थाओं ने हमेशा स्किल डेवलपमेंट को लेकर ही कार्य किया है और ढींगरा फैमिली फाउंडेशन का उद्देश्य भी लगभग वही है। इस अवसर पर बोलते हुए स्थानीय कॉलेज की प्राचार्य डॉ. पुष्पा दुबे ने कहा कि बेटियां हमारा हमारी धरोहर होती हैं, तथा बेटियों को न केवल पढ़ाना लिखाना बल्कि उनको अच्छे संस्कार प्रदान करना भी हमारा सबसे बड़ा दायित्व होता है। उन्होंने कहा कि ढींगरा फैमिली फाउंडेशन के कार्यों को मैं प्रारंभ से ही देख रही हूं तथा वह जिस प्रकार से कार्य कर रहे हैं। वैसा कार्य करना बहुत जरूरी है। आज के समय में वे बेटियों को शिक्षित कर रहे हैं संस्कार प्रदान कर रहे हैं तथा अपने पैरों पर खड़ा कर रहे हैं जो हमारी आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। इस अवसर पर पिछले वर्ष के सत्र में उत्तीर्ण बालिकाओं को रविंद्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय की ओर से कंप्यूटर डिप्लोमा प्रदान किए गए साथ ही इस वर्ष के सत्र में शामिल बच्चियों को रविंद्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय की ओर से निशुल्क पाठ्य सामग्री भी प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को ढींगरा फैमिली फाउंडेशन की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन सुनील भालेराव ने किया।
Post A Comment: