पुलिस ने ली वाहन चालकों की खैर-खबर
दोषियों पर किया तीन हज़ार रुपये का जुर्माना
इछावर, एमपी मीडिया पाइंट
गुरुवार को सीहोर-नसरुल्लागंज हाईवे पर इछावर थाने के सामने पुलिस ने वाहनों की सघन चेकिंग की और दोषी पाए गए वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की।
जानकारी अनुसार टीआई अरविंद कुमरे के नेतृत्व मे गुरुवार को सीहोर-नसरुल्लागंज हाईवे पर इछावर थाने के सामने वाहनों की सघन चेकिंग की। दो एवं चार पहिया वाहनों के खिलाफ कार्रवाई मे पुलिस ने तीन हजार रुपये जुर्माने के रुप मे वसूल किए। टीआई अरविंद कुमरे ने बताया कि कई वाहन चालकों को यात्रा के दौरान सतर्कता बरतने के टिप्स भी दिए गए।आज पुलिस थाना इछावर द्वारा वाहन चेन्किग कर बिना कागजात , बिना लायसेंस, बिना हेलमेट ,तीन सवारी वाहन चेक कर मोटर व्हीकल ऐक्ट के अन्तर्गत 10 वाहनों पर कार्यवाही कर 3000/- रूपए जुर्माना वसूल किया गया। पुलिस की आगे भी वाहन चेकिंग मुहिम जारी रहेगी।
Post A Comment: