कलयुग में केवल भगवान का नाम ही आधार: साध्वी मोनिका दीदी
भाऊँखेड़ी, एमपी मीडिया पाइंट
भाऊँखेड़ी के प्राचीन शिवालय में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन साध्वी मोनिका दीदी ने कलयुग की विशेषता बताते हुये बताया कि कलयुग में केवल भगवान का नाम लेने से ही मनुष्य भवसागर से पार हो जाता है आगे उन्होंने बताया कि द्वापर व त्रेता युग मे ऋषि-मुनियों को जीवनभर कठोर तपस्या करने के बाद भगवान की भक्ति प्राप्ति होती थी लेकिन कलयुग में मात्र भगवान का नाम लेने से भगवान की भक्ति प्राप्त हो जाती है उन्होंने बताया कि आज कलयुग में वैस भी इंसान के पास समय नहीं है बड़ी व्यस्ता का दौर है ऐसे में भी अगर मनुष्य को समय नहीं मिले तो कार्य करते चलते-फिरते भी प्रभु का नाम जपते रहना चाहिए क्योंकि भगवान ने कलयुग में ऐसी छूट दी है कि एक घड़ी आदि घड़ी आदि में पुनि आध तुलसी संगत साधु कि हरहि कोटि अपराध कम से कम समय मे मनुष्य सच्चे मन से भगवान का स्मरण करके कलयुग के दोषों से मुक्त हो सकता है। श्रीमद्भागवत कथा सुनकर मनुष्य तो क्या पशु-पक्षी भी तर जाते हैं। भाई-भाई आज संपत्ति को लेकर झगड़ते हैं लेकिन जिस संपत्ति को लेकर वह झगड़ रहे हैं दरअसल वह नश्वर है रहते हुए भी किसी की नहीं है असली संपत्ति तो प्रभू की भक्ति है जो कभी नष्ट नहीं होने वाली है अत: व्यक्ति को चाहिए की असली संपत्ति को अर्जित करने मे अपना समय व्यतीत करे।सुख-संपदा संपत्ति तो अहम को पैदा करती है और अहम व्यक्ति के लिए नर्क के द्वार खोले वाला होता है मनुष्य को चाहिए कि अहम के कारक से मौह न करें सिर्फ प्रभू का नाम जपें ईश्वर ने खुद कहा है कि कलियुग मै नहीं, मेरा नाम रहता है। सोमवार को बड़ी संख्या मे लोगों ने कथा का श्रवण किया।
Post A Comment: