Home
Unlabelled
इछावर: कायाकल्प दल ने किया अस्पतालों का मूल्यांकन
कायाकल्प के दल ने किया चिकित्सालयों का मूल्यांकन
इछावर, एमपी मीडिया पाइंट
कायाकल्प अभियान दल ने जिला चिकित्सालय सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इछावर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दीवड़िया व अमलाहा का निरीक्षण किया। मूल्यांकन दल में जयप्रकाश नारायण चिकित्सालय भोपाल से आरएमओ डॉ.बलराम उपाध्याय, एपिडियोमीलाजिस्ट डॉ.इन्दु जैन शामिल थी। इस दौरान साफ सफाई, सेनिटेशन व हाईजिन सहित वेस्टु मैनेजमेंट सहित अन्य जरूरी सुविधाओं का निरीक्षण व मूल्यांकन किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने जानकारी दी कि दल ने अस्पताल में अस्पताल के वार्ड में पोंछा लगाने के तरीके, बाथरूम मेटरनिटी वार्ड, ब्लड बैंक तथा ऑपरेशन थियेटर का निरीक्षण किया तथा सूक्ष्म७ जानकारी प्राप्त की। हर्बल गार्डन, डायलिसिस नाडेप, आटोक्लेप, वर्कप्लेश, हाथ धुलाई, का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। मूल्यांकन के दौरान प्रभारी सिविल सर्जन डॉ.आर.के.वर्मा, प्रभारी आरएमओ डॉ.हरिओम गुप्ता, जिला अस्पताल प्रबंधक संजुलता भार्गव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक धीरेन्द्र आर्य,मेट्रन लीला मंडोरिया सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मूल्यांकन के दौरान उपस्थित थे। वहीं इछावर मे बीएमओ डा बीबी शर्मा की उपस्थिति मे अस्पताल का मूल्यांकन किया गया।
Back To Top
Post A Comment: