कुलभूषण जाधव केस की अंतर्राष्ट्रीय अदालत में चार दिन की सुनवाई पूरी हो चुकी है। गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय अदालत आईसीजे से जाधव को राहत देने के मामले में भारत के दावों को 'खारिज या अस्वीकार' करने की मांग की गयी है। सुनवाई के अंतिम दिन आईसीजे में पाकिस्तान के वकील खावर कुरैशी ने अपनी अंतिम दलील पेश करते हुए कहा, 'भारत के दावे को खारिज या अस्वीकार किया जाना चाहिए।'
इससे पहले अंतरराष्ट्रीय अदालत में पाकिस्तान के तदर्थ जज तस्सदुक हुसैन जिलानी गुरुवार को वापस कुलभूषण जाधव मामले की सुनवाई में शामिल हुए। हाल ही में जिलानी को दिल का दौरा पड़ा था। सुनवाई के चौथे दिन कार्यवाही शुरू होने से पहले वह शामिल हुए। बुधवार को आईसीजे ने कहा कि उसे ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला है कि पाकिस्तान के तदर्थ जज अपना कर्तव्य पूरा करने के इच्छुक नहीं हैं। आईसीजे मामले पर फैसला आगे सुनाएगा।
Post A Comment: