इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) ने अपनी अबुधाबी में प्रस्तावित बैठक में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को 'विशेष अतिथि' के तौर पर शिरकत करने का आमंत्रण दिया है. भारत को मिले इस आमंत्रण से पड़ोसी देश पाकिस्तान चिढ़ा हुआ है और बैठक में जाने से इनकार कर रहा है.
बुधवार को पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि वह भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की उपस्थिति के कारण ओआईसी की अबुधाबी में प्रस्तावित बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे. उन्होंने कहा, "मैंने संयुक्त अरब अमीरात के विदेशमंत्री से बात की है और सुषमा स्वराज को आमंत्रित किए जाने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है. मैंने अपना रुख साफ कर दिया है कि अगर सुषमा स्वराज बैठक में आती हैं तो हम नहीं आएंगे."
बता दें कि पीओके के बालाकोट में भारतीय वायु सेना द्वारा एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में हड़बड़ाहट का माहौल है. मंगलवार को पाकिस्तानी संसद में विपक्षी पार्टी के सांसदों ने कहा कि पाकिस्तान ओआईसी का सदस्य है, इसके बावजूद पाकिस्तान को पूछे बगैर भारत को इसकी बैठक में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया.
Post A Comment: