सावधानियाँ टाल देती कई परेशानियाँ- टीआई कुमरे
इछावर, एमपी मीडिया पाइंट
दैनिक जीवन मे यदि सावधानियाँ बरती जाएं तो कई परेशानियाँ टल जाती है खासतौर पर यात्रा के दौरान हमे विशेष ध्यान रखने की जरुरत है यातायात नियमों का ठीकसे पालन नहीं करने के कारण आज सड़क दुर्घटनाओं मे हर-जगह इजाफा हो रहा है। उक्त बात इछावर टीआई अरविंद कुमरे ने कही वह शा कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल मे यातायाय सप्ताह के अवसर पर छात्राओं,शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे।
कुमरे द्वारा शनिवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत इछावर के कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में उपस्थित छात्राओं तथा शिक्षक स्टाफ को यातायात के नियमों के संबंध में जानकारी दी गई तथा दुर्घटना आदि से बचने हेतु बचाव के उपाय बताए गए सांथ ही 100 डायल, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 , महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, चिकित्सा हेल्थ 108 नंबर साथ ही एटीएम फ्रॉड तथा साइबर संबंधी अपराधों के संबंध में भी जानकारी दी गई तथा बताया गया कि अपने आसपास रिश्तेदारों में घरों में भी इस बात को समझाएं कि किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने बैंक खाते संबंधी किसी भी तरह की गोपनीय जानकारी ना दें। छात्राओं को बताया गया कि मोबाइल फोन सिर्फ सदुपयोग के लिए है इसके जरिए अपना सामान्य ज्ञान बड़ाएं मोबाइल फोन के मिसयूज़ से बचें वाहन चलाते समय कदापि मोबाइल फोन प्रयोग मे न लाएं।इस मौके पर थाना प्रभारी अरविंद कुमरे के सांथ थाना इछावर स्टाफ भी मौजूद रहा।
Post A Comment: