ट्रक-बाइक एक्सीडेंट मे एक की मौत,दो घायल
इछावर-नसरुल्लागंज हाईवे पर गुराड़ी जोड़ का मामला,
ट्रक मे सवार थे सेना के जवान
इछावर, एमपी मीडिया पाइंट
गुरुवार दोपहर करीब 12:00 बजे नसरुल्लागंज से इछावर की तरफ आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी भीषण थी कि एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। जानकारी अनुसार रोहित,हरिसिंह एंव गुमसिंह बाइक पर सवार थे वह नसरुल्लागंज की तरफ जा रहे थे तभी नसरुल्लागंज से आ रहे ट्रक क्रमांक UP-53 AG 0341 ने टक्कर मारदी जिसमे रोहित आत्मज माखनसिंह-18 निवासी फांगिया की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि अन्य हरिसिंह आत्मज वीरसिंह-22 निवासी बसंतपुर घायल, गुमसिंह आत्मज जामसिंह-21 निवासी पांगरी को इछावर अस्पताल पहुंचाया गया। बाइक पर सवार तीनों व्यक्ति आपस मे रिश्तेदार थे और और अपने काम पर जाने के लिए फांगिया से रवाना हुए थे। पुलिस के अनुसार एक्सीडेंट वर्क टाइममे हुआ है ट्रक मे सेना के करीब 8-10 जवान सवार थे क्योंकि ट्रक वाहन एसएसबी का था इसीलिए ट्रक ड्राइवर कौन था इसका इसका पता बाद मे पुलिस लगाएगी फिलहाल ट्रक को थाने मे खड़ाकर पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
Post A Comment: