शा मॉडल स्कूल इच्छावर में स्काउट शिविर का आयोजन 


इछावर,  एमपी मीडिया पाइंट 

भारत स्काउट गाइड जिला संघ सीहोर का जिला स्तरीय  शिविर शा मॉडल स्कूल इच्छावर में आरंभ हुआ जो तीन फरवरी तक जारी रहेगा। शिविर संचालक सुधीर विश्वकर्मा,राजेश मेवाड़े, सहयोगी शैलेंद्र सिंह ठाकुर, कैलाश परिहार,रायसिंह गुनावदिया, डीपी परमार ने कैडेटस को प्रशिक्षण दिया।
इस शिविर में शासकीय व अशासकीय स्काउट 75 व 30 गाइड ने प्रतिभागिता की जानकारी देते हुए जिला सचिव रमेशचंद्र मेवाड़ा ने बताया कि इस शिविर में नियम,प्रतिज्ञा,वीपी सिक्स, रस्सी कला, ध्वज शिष्टाचार, प्राथमिक चिकित्सा,भोजन बनाना, स्काउट गीत, विभिन्न खेल आदि का प्रशिक्षण दिया गया।
Share To:

Post A Comment: