12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों को दी समारोहपूर्वक विदाई
भाऊँखेड़ी, एमपी मीडिया पाइंट
सोमवार को इछावर ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भाऊँखेड़ी में क्लास 11वीं के छात्र-छात्रओं ने हायर सेकेंडरी 12 वीं कक्षा के छात्र- छात्राओं को समारोहपूर्वक विदाई दी इस अवसर पर स्कूल मे विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे कई छात्र-छात्राएं भावुक नजर आए। क्लास 11 वीं के सभी छात्र छात्राओं को बारी बारी से स्टेज पर आमंत्रित किया गया जहाँ छात्र छात्राओं ने अपने निजी विचार व्यक्त किये, किसी ने स्वयं के बारे में बताया तो किसी ने अपने गांव की महिमा का गुणगान किया इस बीच छात्र-छात्राओं ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जो काबिल-ए तारीफ रही।संचालन छात्र सुन्दरम वर्मा ने किया सहभोज के पश्चात प्राचार्य संदीप बरतरिया ने विदा लेते छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की इस अवसर पर स्कूल का समूचा स्टाफ मौजूद था।
Post A Comment: