वरिष्ठ कांग्रेस नेता दर्शन सिंह वर्मा के नेतृत्व में गृहमंत्री बाला बच्चन, सुरेंद्र सिंह ठाकुर का किया भव्य स्वागत 


सीहेार, एमपी मीडिया पाइंट 

मध्य प्रदेश शासन के गृह तथा मुख्यमंत्री के विभाग से संबंधित वरिष्ठ मंत्री बाला बच्चन के प्रथम बार सीहेार आगमन पर  एवं श्री बाला बच्चन तथा पूर्व राज्यसभा संसाद सुरेंद्र सिंह ठाकुर  जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर का कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दर्शन सिंह वर्मा, डॉ अनीस खान, नरेंद्र खंगराले के नेतृत्व में बायपास लसुडिय़ा परिहार जोड़ पर बम पटाके ढोल ढमाकों के साथ पुष्पमालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया। 
इस अवसर पर  झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले द्वारा ग्राम नाहरखेड़ा नसरूल्लांगज के मुजीव पटेल को वरिष्ठ महांमत्री झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला सीहेार तथा ग्राम हाथी घाट नसरूल्लागंज के रामकृष्ण सैनी को जिला सीहेार का सचिव झुग्गी झापेड़ी काग्रेस का नियुक्ति किए जाने पर गृहमंत्री  बाला बच्चन तथा पूर्ण राज्यसभा संसाद सुरेंद्र सिंह ठाकुर के द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गए। 
प्रमुख रूप से दर्शन सिंह वर्मा, डॉ अनीस खान, नरेंद्र खंगराले लतीफ उर्रहमान, शरद वर्मा, निशांत उर्फ पिक्की वर्मा, मुमताज भाई, माहम्मद नसीर खान आष्टा, मुजीव पटेल, कपिल चौहान, रामकृष्ण सैनी, माहम्मद नदीम पटेल, अरबाज पटेल, आविद पटेल, गुफरान पटेल, संतोष धुर्वे, नसरूल्लांगज, आदित्य कौशल, रितिक कौशल, साौभित वर्मा, अमित जाट, आनंद कौशल, माहन सेन, आशीष कौशल, जय कौशल, रजत कौशल, शोमिंद्र समद आदि लोग प्रमुख रूप से उपास्थित थे। 

Share To:

Post A Comment: