Home
Unlabelled
सीहोर:सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु जागरुकता कार्यक्रम आयोजित
सीहोर पुलिस व देवास भोपाल कोरीडोर प्राइवेट लिमिटेड का सराहनीय प्रयास,
जरा सी गलती जिंदगी बर्बाद कर सकती है: समीर यादव
सीहोर, एमपी मीडिया पाइंट
पुलिस अधीक्षक सीहोर राजेश सिंह चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव, आरआई दीपक पाटिल के सहयोग व् यातायात प्रभारी सीहोर देव नारायण पाण्डेय के मार्गदर्शन में तथा आवासीय विद्यालय प्राचार्य, कौशल विकास केंद्र सीहोर के सहयोग से, देवास भोपाल कोरीडोर प्र.लि. राष्ट्रीय राजमार्ग के कर्मचारियों द्वारा सड़क सुरक्षा के लिए सीहोर में रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। रैली की शुरुआत भोपाल चौराहा से पुलिस अधीक्षक सीहोर राजेश सिंह चंदेल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव द्वारा हरी झंडी दिखा कर की गयी। पुलिस प्रशासन सीहोर व् देवास भोपाल कोरीडोर प्रालि द्वारा दुर्घटनाओं को रोकने व दुर्घटना कम करने के लिए वाहन चालकों,मोटरसायकल चालकों ,युवाओं,ग्रामीणों व शहरी लोगों को यातायात नियम स्लोगन रैली और हाथ जोड़ निवेदन के सांथ यातायात नियम पालन के लिए जागरूक किया जा रहा है। भोपाल-देवास हाईवे के प्रबंधक ने बताया की राष्ट्रीय राजमार्गों पर दुर्घटना में होने वाली मौतों मे भारत विश्व में शीर्ष स्थान पर है इसी उद्देश्य को लेकर दुर्घटना में कमी करने हेतू हम जगह जगह सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है उमा शंकर पांडेय व यातायात प्रभारी सीहोर देवनारायण पाण्डेय द्वारा वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा संबंधित जानकारी उपस्थित लोगो से गति सीमा का ध्यान रखने , सही समय व् सही जगह पर ओवर टेक करने के निवेदन के साथ बताया की हमारा फ़र्ज़ है, की लोगों को दुर्घटना के शिकार होने से बचाएं। महाप्रबंधक किरन बाबू , आशीष थीटे ने यातायात नियमों की चर्चा करते हुवे बताया की कम्पनी का उद्देश्य लोगो को मानव जीवन मूल्य व यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है, ताकि आम जन हेल्मेट, सीटवेल्ट,गतिसीमा,ओवर टेक , मोबाइल पर बात न करने, बाइक पर तीन सवारी न बैठाने, रात्रि मे डिफर का प्रयोग करने आदि यातायात नियमों का महत्व समझें जिससे आये दिन हो रही मौतों को रोका जा सके। सड़क सुरक्षा के मौके पर वरिष्ठ चिकित्सक डा बीके चतुर्वेदी , समाजसेवी पंकज शर्मा ,शानू लाला एक शाखा के प्रबंधक शूभम,कौशल विकास केंद्र के नरेंद्र कुमार ,अरविन्द, शासकीय आवासीय खेलकूद संस्थान सीहोर व्याख्याता राजेश कुमार सिंह शासकीय कन्या महाविद्यालय सीहोर की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राएं ।कार्यक्रम अधिकारी मंजरी अग्निहोत्री चंद्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अंडर ऑफिसर मनीष मेवाड़ा, दिव्या विश्वकर्मा,सूबेदार अजय भिरे, आरक्षक कृष्ण कुमार जादौन,गणेश राय, पुलिस प्रशासन एवं सभी सम्माननीय उपस्थिति थे।
Back To Top
Post A Comment: