इछावर-दीवड़िया मार्ग पर ट्रैक्टर पलटा, ड्राइवर बाल-बाल बचा
इछावर: कभी भी हो सकती बड़ी दुर्घटना
इछावर, एमपी मीडिया पाइंट
इछावर से दीवड़िया जा रहा ट्रेक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर रोड किनारे नाली मे पलट गया इस दुर्घटना मे किसी के हताहत होने का कोई समाचार नहीं है।
जानकारी अनुसार शुभम वर्मा पिता कैलाश वर्मा ट्रैक्टर चला रहा था जो कि खाली ट्रैक्टर को इछावर से दीवड़िया की तरफ ले जा रहा था तभी ट्रेक्टर बेतरतीब खोदी जा रही नाली में जा गिरा। ट्रेक्टर से कूदकर ड्राइवर ने जैसे-तेसे जान बचाई। लोगों का कहना है कि सड़क के साइड में नाली खोदी जा रही है जिसमें कोई सुरक्षा के इंतजाम नहीं है कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
Post A Comment: