शराब पीकर गदर मचाती है बदमाशों की टोली,
कॉलोनी में हो रहीं है लगातर चोरी की वारदात,
कोतवाली पुलिस ने पकड़ा और छोड़ भी दिया,
फारेस्ट कॉलोनी के नागरिक पहुंचे कलेक्ट्रेट 


सीहोर,  एमपी मीडिया पाइंट 

फारेस्ट कॉलोनी में शातिर चोरों की गेंग सक्रिय है। कॉलोनी के मकानों के ताले तोड़कर चोर हजारों रूपये की गृहस्थी का सामान और नगदी ले जा चुके है। बदमाशों की टोली कॉलोनी में देर रात तक गदर मचाती है। बदमाशों ने सभ्य नागरिकों का जीना दुष्वार कर रखा है। नागरिकों की शिकायत पर पुलिस ने चोरो को पकड़ा चोर गिरोह के पास से छुरी चाकू भी बरामद किए लेकिन पुलिस ने बिना कार्रवाहीं किए हीं चोरो का छोड़ दिया। 
मंगलवार को वार्ड क्रमांक 15 स्थित फारेस्ट कॉलोनी के नागरिक पार्षद प्रतिनिधि संतोष शाक्य के नेतृत्व में  कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत पाीडि़त नागरिकों ने संयुक्त कलेक्टर राजीव रंजन को शिकायती पत्र सौंपा। नागरिकों ने कलेक्टर से कहा की गणतंत्र दिवस की रात कॉलोनी के राजकुमार और अभिषेक के मकानों के ताले चोरों ने तोड़ दिए। नागरिकों के साथ कोतवाली थाना पहुंचकर शंका के आधार पर हरिसिंह, शुभम, चुगली,रवि के नाम रिपोर्ट में दर्ज कराए गए। पुलिस ने उक्त लोगों को गिरफ्तार  कर हथियार भी जब्त किए लेकिन कोई ठोस कार्रवाहीं नहीं की गई। नागरिकों ने बताया की कॉलोनी में एक दर्जन आसामजिक तत्व शराब पीकर गदर मचाते है। नागरिकों के घरों पर पत्थर फेक कर परेशान किया जाता है। पीडि़त अभिषेक राठौर, राजकुमार, बृजेश सिलावट, संतोष उईके, हेंमत, प्रदीप, रामसेवक, लखन, सुनील, सुमित, प्रेम चौहान, नरेंद्र चौहान, पवन राठौर, अनिरूध सिंह, विनोद मेहरा, शिवदयाल सिंह, कैलाश सिसोदिया आदि ने कॉलोनी में गदर करने वाले बदमाशों को और शातिर चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
Share To:

Post A Comment: